एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना’-

(क) तुम अपने घर में इस बात का ध्यान कैसे रख सकते हो?


(ख) पापा के काम और माँ के काम क्या-क्या हैं?


(ग) क्या वे एक-दूसरे का हाथ बँटाते हैं?


(क) वैसे तो मम्मी रोजाना हमारे लिए खाना बनाती हैं लेकिन जब मेरी ऑफिस से छुट्टी होती है तो मैं एक दिन किचन में उनकी मदद कर देती हूं। ऐसा इसलिए ताकि एक दिन तो उन्हें किचन के काम से मुक्ति मिल जाए।

(ख) पापा और मां के काम में बहुत अंतर है। वैसे तो आजकल ज्यादातर दोनों लोग नौकरी करते हैं। पापा जहां घर के वित्तीय मुद्दों फाइनेंशियल चीजों को ध्यान में रखते हैं तो वहीं मम्मी कपड़े से लेकर हम लोगों की पढ़ाई एवं घर से संबंधित अन्य बातों का ध्यान रखती हैं|


(ग) वे इन कामों में एक दूसरे का लगातार हाथ बंटाते रहते हैं ताकि किसी एक पर काम का अधिक दवाब न पड़े|


4